जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महानायक को इसके बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार की देर शाम को दी है। गौरतलब है कि जया बच्चन को छोड़ पूरा बच्चन परिवार पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
ये भी पढ़ें: जय हो बॉलीवुड डॉन की!
अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही पूरे बॉलीवुड और सियासी जगत में चिंता का माहौल बन गया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था, "महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।" वहीं, अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "आपके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना और कामनाएं।"