Advertisement

"धनबाद के कोयला खदान में अमिताभ बच्‍चन ने की थी पहली नौकरी", जानें- काला पत्‍थर के 42 साल होने पर क्यों खोला ये राज

यह झारखंड के लोगों के लिए भी अपने आप में चौंकाने वाली सूचना है। फिल्‍म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने...

यह झारखंड के लोगों के लिए भी अपने आप में चौंकाने वाली सूचना है। फिल्‍म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने झारखंड के धनबाद में पहली नौकरी की थी। कोयला खदान में। अपनी बहुचर्चित फिल्‍म काला पत्‍थर के 42 पूरे होने पर राज खोला। 

इंस्‍टाग्राम में खुद और कालापत्‍थर की तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि फिल्‍म की कई घटनाएं मेरे व्‍यक्तिगत अनुभव से जुड़ी हैं। फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने के पहले जब मैं कोयला डिपार्टमेंट में कोलकाता की कंपनी में वास्‍तव में धनबाद और आसनसोल के कोयला खदान में काम करता था। 

अमिताभ बच्‍चन की फिल कालापत्‍थर 1979 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ ने पूर्व नेवी कैप्‍टन की भूमिका निभाई थी। अमिताभ बच्‍चन के अतिरिक्‍त शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, शशि कपूर, राखी, परवीन बॉबी, नीतू, प्रेम चोपड़ा आदि ने अहम किरदार निभाया था। निदेशक थे यश चोपड़ा। 

अमिताभ बच्‍चन कह रहे हैं कि फिल्‍म की कई घटनाएं उनके व्‍यक्तिगत अनुभव से भी जुड़ी हैं वैसे इस फिल्‍म की स्‍टोरी को लेकर भी प्रारंभ में विवाद हुआ था। पटना के गौरी शंकर दि्वेदी जी ने तब दावा किया था कि यह उनके उपन्‍यास पर आधारित है मगर उन्‍हें कोई श्रेय नहीं दिया गया। गौरीशंकर जी खुद बीसीसीएल में काम करते थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad