Advertisement

अमिताभ बच्चन को भा गई मार्गरीटा, विद अ स्टॉ

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कल्कि कोचलीन अभिनीत मार्गरीटा, विद अ स्टॉ की प्रशंसा करते हुए इसे एक साहसी फिल्म बताया है।
अमिताभ बच्चन को भा गई मार्गरीटा, विद अ स्टॉ

अमिताभ और उनकी अदाकारा-नेता पत्नी जया ने शुक्रवार  शाम यहां फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की। 72 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर सोनाली बोस की इस फिल्म की तारीफ की है।

उन्होंने ट्वीट किया, मार्गरीटा, विद अ स्टॉ की स्क्रीनिंग दिल को छू लेने वाला अभिनय और मूल पटकथा वाली एक साहसी फिल्म है। अमिताभ को पद्म विभूषण से नवाजा गया है। इसी सिलसिले में यह स्टार जोड़ी राजधानी आई थी। भतीजी नैना और अदाकार कुणाल कपूर की शादी के रिसेप्शन के लिए दोनों कुछ और समय तक यहां रूके हैं।

अदाकार ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा है, परिवार में शादी के मौके ने कई पुराने दोस्तों को मिला दिया। देखे हुए कितना वक्त गुजर गया था। अचानक आपको लगता है कि इन वर्षों में क्या कुछ हुआ जैसे लोग थे... मेरे लिए वह बिल्कुल नहीं बदला हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad