Advertisement

अमिताभ को भाए मसान के विकी

विकी कौशल के लि मसान फिल्म में दीपक की भूमिका मिलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी। कान फिल्म समारोह में यह फिल्म खूब सराही गई और अब भारत में भी दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा उन्हें तारीफ का एक खास तोहफा मिला है।
अमिताभ को भाए मसान के विकी

अपनी पहली ही फिल्म मसान के लिए विकी कौशल को खूब तारीफ मिल रही है। उनके रोल के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी विकी की तारीफ की और उन्हें बधाई दी है।

 

अमिताभ ने नीरज घायवन की फिल्म मसान देखी और कहा कि विकी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। अमिताभ ने लिखा, ‘बस अभी मसान देखी। बहुत ही सुंदर कहानी है और इसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है।’ अमिताभ ने विकी के पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की भी तारीफ की और उन्हें बधाई दी।

 

विकी इस तारीफ से बहुत खुश हैं और इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad