फिल्म उद्योग बड़ा निर्दयी होता है। जो नजरों के सामने नहीं होता वह दिमाग में भी नहीं होता। बीते जमाने की अभिनेत्री अनिता राज ने फिल्म निर्माता सुनील हिंगोरानी से शादी करने के बाद फिल्मी परदे को अलविदा कह दिया था। उसके बाद वह परदे पर नजर नहीं आईं। जबकि उनकी समकक्ष नायिकाएं जैसे, रति अग्निहोत्री, पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लन यदा-कदा हल्की-फुल्की भूमिकाओं में नजर आती रहीं। अब उनके बेटे शिवम जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपनी निर्देशकीय पारी शुरू करने जा रहे हैं। अनिता की इच्छा है वह अपने बेटे के निर्देशन में बन रही फिल्म में काम करें।
52 साल की इस अभिनेत्री और फिल्म निर्माता सुनील हिंगोरानी के बेटे शिवम ने अग्निपथ और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक की भूमिका अदा की है। सन 2012 में आई चार दिन की चांदनी फिल्म में अंतिम बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। अनिता ने कहा कि वह अपने बेटे की पहली फिल्म में काम करना चाहती हैं। शिवम इस साल एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। अनिता राज इस फिल्म में भूमिका चाहती हैं।
अनिता राज एक टीवी कार्यक्रम एक था राजा एक थी रानी में भी जल्द नजर आने वाली हैं। यह एक आम लड़की के प्रेम पर आधारित है जिसकी पटकथा 1940 के दशक में आजादी के पहले की पृष्ठभूमि में दिखाई गई है। अनिता राज इसमें राजमाता की भूमिका दिखाई देंगी। उनका कहना है कि यह बहुत सकारात्मक किरदार है। और उनके निभाए आज तक के किरदारों से अलग है। वह कहती हैं, ‘इसकी कहानी अनोखी है जिसके कारण मैंने इसमें काम करने के लिए हामी भर दी।’ इस भूमिका के लिए उन्होंने महारानी गायत्री देवी से प्रेरणा ली है।