मंगलवार सुबह बांद्रा फैमिली कोर्ट ने अनुराग कश्यप और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के तलाक को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि अनुराग और कल्कि ने 30 अप्रैल 2011 में लव मैरिज की थी, लेकिन दो साल बाद ही यानी 2013 से उनके अलगाव की खबरें आने लगी थीं। कल्कि-अनुराग ने पिछले साल अक्टूबर 2014 में तलाक की अर्जी लगाई थी, जिसपर मंगलवार 19 मई को सुबह कोर्ट ने मंजूरी की मोहर लगा दी है।
2009 में बढी थी नजदीकियां:
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के बीच अफेयर साल 2009 में शुरू हुआ था। इस समय वह फिल्म 'देव डी' में साथ काम कर रहे थे। अनुराग फिल्म के डायरेक्टर थे और कल्कि ने इसमें सेकंड लीड रोल निभाया था।