Advertisement

पहेली बुझाकर अनुष्का-वरुण ने किया अपनी इस फिल्म का ऐलान

बॉलीवुड के एक्टर वरूण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूई धागा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। यशराज फिल्मस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का ऐलान बीती रात एक पहेली बुझाकर किया गया, जो काफी दिलचस्प रहा।
पहेली बुझाकर अनुष्का-वरुण ने किया अपनी इस फिल्म का ऐलान

स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वरूण धवन को टैग करते हुए लिखा, ‘आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ, बढ़ते जाएं मौजी भैया, घटती जाए पूंछ.. बोलो क्या?’ इस पर वरूण ने जवाब दिया, ‘बहुत मुश्किल पहेली है...जिसके लिए हेल्पलाइन लगेगी..फिर लिखा रात 12 बजे बताता हूं।’

इसके बाद फैंस को रात के 12 बजने के इंतजार था और 12 बजते ही वरूण धवन ने जवाब में लिखा, ‘इसका जवाब ‘सुई धागा’ है। वरुण ने लिखा कि मुझे पता है कि ये जवाब आपके लिए बहुत खास है। इसके बाद तुरंत अनुष्का ने लिखा, ‘सौ बटे सौ! चलो अब पिक्चर बनाते हैं साथ में...मज़ा आएगा।’

इसका जवाब देते हुए वरूण बोले, ‘आप से सौ अंक प्राप्त करने कि खुशी में मैं अब सोने जा रहा हूँ आप के साथ एक फिल्म बनाना मजेदार होगा।’

इस तरह अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्विटर पर बूझी जाने वाली पहेली के बाद यशराज ने भी इस फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम है ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’।

इस फिल्म का निर्देशन ‘दम लगा के हईशा’ बनाने वाले शरत कटारिया करेंगे। वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में वरूण धवन का कहना है कि गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता ‘मेड इन इंडिया’ के मंत्र का समर्थन करते हैं। फिल्म ‘सुई धागा’ के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे। वरुण ने कहा, अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है।

वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह जताते हुए कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है। अनुष्का ने कहा, ‘मैं वरूण धवन, शरत कटारिया और मनीष शर्मा की टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’

प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने भी कहा, ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म को दर्शकों से सराहना मिलने के बाद अब एक बार फिर शरत कटारिया बहुत ही दिलचस्प कहानी बना रहे हैं, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी कहानी है जिससे हर कोई जुड़ा हुआ महसूस करेगा।

 



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad