स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वरूण धवन को टैग करते हुए लिखा, ‘आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ, बढ़ते जाएं मौजी भैया, घटती जाए पूंछ.. बोलो क्या?’ इस पर वरूण ने जवाब दिया, ‘बहुत मुश्किल पहेली है...जिसके लिए हेल्पलाइन लगेगी..फिर लिखा रात 12 बजे बताता हूं।’
इसके बाद फैंस को रात के 12 बजने के इंतजार था और 12 बजते ही वरूण धवन ने जवाब में लिखा, ‘इसका जवाब ‘सुई धागा’ है। वरुण ने लिखा कि मुझे पता है कि ये जवाब आपके लिए बहुत खास है। इसके बाद तुरंत अनुष्का ने लिखा, ‘सौ बटे सौ! चलो अब पिक्चर बनाते हैं साथ में...मज़ा आएगा।’
इसका जवाब देते हुए वरूण बोले, ‘आप से सौ अंक प्राप्त करने कि खुशी में मैं अब सोने जा रहा हूँ आप के साथ एक फिल्म बनाना मजेदार होगा।’
इस तरह अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्विटर पर बूझी जाने वाली पहेली के बाद यशराज ने भी इस फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम है ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’।
इस फिल्म का निर्देशन ‘दम लगा के हईशा’ बनाने वाले शरत कटारिया करेंगे। वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में वरूण धवन का कहना है कि गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता ‘मेड इन इंडिया’ के मंत्र का समर्थन करते हैं। फिल्म ‘सुई धागा’ के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे। वरुण ने कहा, अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है।
वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह जताते हुए कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है। अनुष्का ने कहा, ‘मैं वरूण धवन, शरत कटारिया और मनीष शर्मा की टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’
प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने भी कहा, ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म को दर्शकों से सराहना मिलने के बाद अब एक बार फिर शरत कटारिया बहुत ही दिलचस्प कहानी बना रहे हैं, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी कहानी है जिससे हर कोई जुड़ा हुआ महसूस करेगा।
आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ,बढ़ते जाएँ मौजी भैया, घटती जाए पूँछ।बोलो क्या? @Varun_dvn
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 3, 2017
बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी। आज रात 12 बजे बताता हूँ।@AnushkaSharma https://t.co/jxTT5rsoqY
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 3, 2017
सुई धागा। is the answer anushkaaaa @AnushkaSharma. I know this answer is extremely special to you.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 3, 2017
YRF brings @Varun_dvn & @AnushkaSharma together in #SuiDhaaga - Made in India. pic.twitter.com/BLxrBrOj8U
— Sui Dhaaga (@SuiDhaagaFilm) July 4, 2017
आप से सौ अंक प्राप्त करने कि खुशी में मैं अब सोने जा रहा हूँ