की एंड का फिल्म ने अर्जुन कपूर की छवि अलग बन गई है। इशकजादे से पहले सभी को लगता था कि अर्जुन कुछ खास नहीं कर पाएंगे। लेकिन टू स्टेट्स तक आते-आते स्थितियां बदलीं और अब की एंड का से लगने लगा है कि अर्जुन में भी दम है।
की एंड का की सफलता के बाद अर्जुन ने कहा, सफलता कारोबार या मीडिया के हाथ में नहीं बल्कि दर्शकों के हाथ में है। दर्शक मुझे पसंद कर रहे हैं। मुझे लगता है सभी को दर्शकों का सम्मान करना चाहिए।
अर्जुन इस सफलता से खुश हैं और अपनी दोनों असफल फिल्में तेवर और गुंडे को वह भूल जाना चाहते हैं। वह मानते हैं कि अच्छा काम करो तो काम खुद चल कर आता है किसी के पास काम मांगने जाने की जरूरत नहीं होती।
एजेंसी इनपुट