Advertisement

विख्यात कला निर्देशक नितिन देसाई का हुआ निधन, मुम्बई में स्टूडियो में लटका मिला शव

विख्यात कला निर्देशक नितिन देसाई का निधन हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उनका शव बुधवार को...
विख्यात कला निर्देशक नितिन देसाई का हुआ निधन, मुम्बई में स्टूडियो में लटका मिला शव

विख्यात कला निर्देशक नितिन देसाई का निधन हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उनका शव बुधवार को उनके मुंबई स्थित स्टूडियो में लटका हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

नितिन देसाई का हिन्दी सिनेमा में लम्बा करियर रहा है। उन्होंने कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया है। 

नितिन देसाई की लोकप्रिय फिल्मों में "लगान", "जोधा अकबर", "प्रेम रतन धन पायो", "हम दिल दे चुके सनम" शामिल रहीं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad