Advertisement

इस दुलहिनया की शादी में कल पहुंचेगें सैकड़ो दीवाने

कल एक खास शादी होने वाली है। इस शादी में खर्चा नहीं बल्कि कमाई होगी। वह भी 100 करोड़ से ऊपर की। यकीन न हो तो कल बद्रीनाथ के साथ किसी भी नजदीकी थिएटर में पहुंच जाइए। बद्रीनाथ की दुल्हनिया कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ कर कल रीलिज के लिए तैयार है।
इस दुलहिनया की शादी में कल पहुंचेगें सैकड़ो दीवाने

ताजगी भरे चेहरे के साथ आलिया और फुल्टू मस्ती में डूबे वरुण धवन कल दर्शकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी युवाओं में खास तौर पर लोकप्रिय है। पहले भी दोनों हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया फिल्म में आ चुके हैं।

 

उम्मीद की जा रही है कि इसके स्टार कास्ट और हल्की-फुल्की कॉमेडी की वजह से यह इस साल की बड़ी रकम कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। दर्शकों को गाने संगीत खूब पसंद आ रहा है और रंगून के बुरी तरह पिट जाने से अपना मूड ठीक करने के लिए दर्शक कल टूट कर नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस का सूखा कल बद्रीनाथ की दुल्हनिया खत्म करेगी। होली में ऐसी हल्की-फुल्की फिल्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार करता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad