ताजगी भरे चेहरे के साथ आलिया और फुल्टू मस्ती में डूबे वरुण धवन कल दर्शकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी युवाओं में खास तौर पर लोकप्रिय है। पहले भी दोनों हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया फिल्म में आ चुके हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इसके स्टार कास्ट और हल्की-फुल्की कॉमेडी की वजह से यह इस साल की बड़ी रकम कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। दर्शकों को गाने संगीत खूब पसंद आ रहा है और रंगून के बुरी तरह पिट जाने से अपना मूड ठीक करने के लिए दर्शक कल टूट कर नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस का सूखा कल बद्रीनाथ की दुल्हनिया खत्म करेगी। होली में ऐसी हल्की-फुल्की फिल्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार करता है।