‘स’ से सलमान और ‘स’ से सफलता भी होता है। ‘स’ से सनक भी जो दर्शकों को सलमान भाईजान के लिए रहती है। कल शाम जब सल्लू भैया की नई फिल्म बजरंगी भाईजान के टीजर (फिल्म प्रदर्शित होने से पहले प्रचार के लिए अंश दिखाना) प्रदर्शित किए गए तो सुबह होते-होते लगभग छ लाख लोगों ने इस टीजर का दीदार कर लिया। इस फिल्म में वह नेकदिल इंसान हैं, जो नाचता भी है और गुस्सा भी करता है।
सलमान फिल्म उद्योग में सफलता की गारंटी हैं और उनके दर्शकों का एक अलग ‘समुदाय’ है। वह उन्हें पूजता है ईद की खुशी से ज्यादा सलमान की फिल्म का इंतजार करता है। इस बार हिट एंड रन मामले में जब फैसला सुनाने की घड़ी थी तो उनकी अटकी हुई कई फिल्मों में बजरंगी भाईजान भी थी जो इस साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी।
जब सल्लू मियां इस संकट से उबर गए तो निर्माता-निर्देशक से भी ज्यादा राहत की सांसे उनके दर्शकों ने लीं। टीजरकीशुरूआतमेंएक बच्चीहै जो खो गई है। यह बच्ची पाकिस्तान से आई है जो भारत में गुम हो गई है। बजरंगबली के भक्त सलमान उसे माता-पिता से मिलवाने पाकिस्तान ले जाते हैं। हर फिल्म की तरह इसमें भी सलमान के मुंह से एक से एक संवाद झड़ेंगे। जिसमें से यह 'हमबजरंगबलीकेभक्तहैंमरजाएंगेलेकिनझूठनहींबोलेंगे' अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
हां इसमें नाच-गाना, ठुमका-झुमका, इश्क-विश्क भी है। इसमें करीना कपूर है जिनके साथ उनकी जोड़ी ऐसे भी खूब जमती है। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म धर्मनिरपेक्षता के नए आयाम पेश करेगी, यह तो तय है। साथ में नवाजुद्दीन सिद्दकी भी हैं जो दर्शकों को अपनी भूमिका से चौंकाने वाले हैं।