दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पसंद आई है। उन्होंने अपने ट्विट में इस फिल्म को 2017 का प्रेरणादायी पल कहा है।
बिल गेट्स की सूची में वैसे तो बहुत सी बातें रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनकी सूची में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म भी आ गई है। साल के अंत में यह खबर अक्षय के लिए वाकई सुखद बयार की तरह ही होगी। नए साल यानी 2018 में अक्षय सामाजिक संदेश देने वाली एक और फिल्म पैडमैन कर रहे हैं।
2017 में टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बहुत धूम मचाई थी। 62 वर्षीय गेट्स ट्विटर पर 2017 की प्रेरणादाई कहानियों की एक श्रृंखला ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि 2017 कठिन था। लेकिन इसमें भी आशा और उन्नति के कुछ शानदार पल निकले।
बिल गेट्स ने इस बात की प्रशंसा की कि यह फिल्म दर्शकों को शिक्षित करनी है। भारत में हर दस में से एक मौत साफ-सफाई की खराब व्यवस्था के कारण होती है। फिल्म की नायिका भूमि पेडनेकर ने गेट्स को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा कि उनकी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद।
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे।