बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी कर ली हैं। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद इनके फेन्स भी काफी खुशी नजर आ रहे हैं। आदित्य धर ने हीं उरी फिल्म को डायरेक्ट किया था जो उरी आतंकी हमले पर आधारित है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में यामी के लाल जोडा पहना हुआ है और वह आदित्य की ओर देखकर मुस्कुरा रही है। वहीं आदित्य ने सफेद रंग के शेरवानी में नजर आ रहे हैं। दोनों की यह फोटो काफी रोमांटिक है जिस पर सेलेब्स और फैंस बाधाईयां दे रहे हैं।
यामी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है। हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है। प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है। हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे।“