कास्टिंग काउच बॉलीवुड का सबसे प्रचलित शब्द है। एक अदद रोल के लिए भटकने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि बॉम्बे कास्टिंग डॉट कॉम के नाम से शुरू हुए एक पोर्टल ने युवाओं को ग्लैमर जगत में मौके देने का बीड़ा उठाया है।
अब किसी फिल्म के लिए ऑडीशन देना मुश्किल नहीं होगा। इस पोर्टल पर तीन मिनट का एक वीडियो अपलोड कीजिए और फिल्म या विज्ञापन में काम करने का मौका पाइए। बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक को इससे जोड़ने की योजना है। इस पोर्टल की शुरूआत सुनील वोहरा ने की है। अपलोड वीडियो में से एक विजेता भी चुना जाएगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को 11 रुपये दिए जाएंगे। दूसरे विजेता तो पांच और तीसरे नंबर पर आने वाले को तीन लाख रुपये मिलेंगे। विजेताओं को किसी फिल्म या धारावाहिक में काम दिया जाएगा या 180 दिन के लिए किसी विज्ञापन में का काम दिलाया जाएगा।