रेखा की जिंदगी को करीब से जानने की चाहत रखने वाले उनके प्रशंसकों के लिए यह किताब तोहफे की तरह है। आज भी लोगों की पसंद बनी हुईं रेखा को बॉलीवुड में काफी संघर्ष करने पड़े थे। इस किताब में कई किस्से-कहानियां हैं। कुछ फिल्मों की शूटिंग की दास्तानें और 15 साल की उम्र के शुरुआती दौर की बातें हैं।
इस पुस्तक में एक किस्सा है कि कैसे विनोद मेहरा ने उनसे शादी की और घर ले गए। इसके बाद जैसे ही मेहरा, रेखा को लेकर घर पहुंचे विनोद मेहरा की मां ने उनके साथ बदसलूकी की और रेखा को घर में नहीं घुसने दिया। रेखा रोते हुए अपार्टमेंट से बाहर चली गई थीं।
यह किताब टीवी पत्रकार यासीर उस्मान ने लिखी है। फिल्मी करिअर की परेशानियों के साथ इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी के भी कई रोचक किस्से हैं।