Advertisement

राष्ट्रगान ‘खींचने’ पर अमिताभ की खिंचाई

अभिव्यक्ति के आजादी के दिन हैं। जिसकी चाहे शिकायत कीजिए, जिसे चाहे अदालत में घसीटिए। इसी वाक्य में यकीन रखते हुए दिल्ली के एक वकील ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
राष्ट्रगान ‘खींचने’ पर अमिताभ की खिंचाई

कोलकाता में टी-20 विश्वकप के दौरान मैच से पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को राष्ट्रगान गाना था। उन्होंने ऐसा किया भी। लेकिन दिल्ली के एक वकील का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने मानक समय 52 सेकंड से ज्यादा इसे खींचा और इसकी अवधि 30 सेकंड तक बढ़ा दी।

यह शिकायत पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,  हमें शिकायत प्राप्त हो गई है और हम इस मामले को देखेंगे। शिकायत में वकील ने कहा है कि शनिवार को मैच से पहले राष्ट्रगान गाने में बच्चन ने एक मिनट 22 सेकंड लिए जो कि सरकार द्वारा राष्ट्रगान के लिए निर्धारित 52 सेकंड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad