Advertisement

लौट सकती हैं अंगूरी भाभी लेकिन...

मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ देखने वालों के लिए खुशखबरी है। अंगूरी भाभी शो में लौट आई हैं लेकिन कुछ शर्तों के साथ। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे शो में वापसी कर सकतीं हैं।
लौट सकती हैं अंगूरी भाभी लेकिन...

 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा ने शो में वापसी के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। शिल्पा का कहना है कि वो शो में तभी वापसी करेंगी जब शो की प्रोड्यूसर बिनाइफेर को शो से हटा दिया जाए। शिल्पा सेट की लोकेशन को लेकर भी खुश नहीं हैं। इसलिए उनकी दूसरी शर्त हैं कि लोकेशन को बदला जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा ने कहा, ‘मैं पागल नहीं हूं जो इतना अच्छा शो छोड़ दूंगी, लेकिन शो के प्रोड्यूसर मुझे कंट्रोल करना ताहते हैं। साथ ही मेरी तबीयत भी सही नहीं है। नायगांव में अच्छी मेडिकल सुविधाएं नहीं है इसलिए शो की लोकेशन में भी बदलाव किया जाए।’

 

शिल्पा के मुताबिक उन्हें चैनल के साथ कोई परेशानी नहीं है। शिल्पा ने कहा, ‘जिस टीम ने शो शुरू किया था उसके अब बहुत कम लोग जुड़े रह गए हैं। अब सारे लोग नए हैं प्रोड्यूसर बिनाइफेर के प्रभाव में हैं।’ शिल्पा ने कपिल शर्मा के नए शो में जाने के सवाल पर कहा,’नहीं मैंने अपनी तबीयत की वजह से शो को मना कर दिया है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad