धूम के हर पार्ट की बात ही निराली थी। लेकिन आमिर और कैटरीना कैफ ने धूम में सच में धूम मचा दी थी। खास कर कमली-कमली वाले गाने में कैटरीना का सधा हुआ एरोबिक्स डांस काबिले तारीफ था। अब वही जादू फिर परदे पर आने वाला है।
आमिर और कैट की जोड़ी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फिर से जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इन दिनों आमिर और कैटरीना एक डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस डांस की प्रैक्टिस का फोटो शेयर किया है। इसमें कैटरीना के डांस मूव्स गजब दिख रहे हैं।
आमिर खान इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने साथी कलाकारों को भी पसीना बहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आमिर खान के परफेक्शन की कोई सीमा नहीं रहती।
कैटरीना ने हाल ही में आई टाइगर जिंदा है में खुफिया एजेंट की भूमिका की थी। उन्होंने यह भूमिका इतनी विश्वसनीयता से निभाई कि दर्शक उनके फैन हो गए हैं। अपनी लंबी टांगों और स्ट्रेट बॉडी शेप के साथ वह परदे पर परफेक्ट नजर आती हैं। अब यही लंबी कैटरीना ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में ऐसा डांस करने जा रही हैं कि दर्शक कमली-कमली को भूल जाएं।