चीन में ‘शुआई जिआओ बाबा’ (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से दंगल लगभग 7 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही ये फिल्म जोरदार कमाई करती जा रही है। 5 मई को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक पूरी दुनिया में 301 मिलियन (1130 करोड़) की कमाई कर ली है। अपनी इसी कमाई के दम पर दंगल ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन अब इस फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो पूरी दुनिया में सिर्फ 4 फिल्में ही कर पाई है।
दरअसल, पूरी दुनिया में हॉलीवुड फिल्मों का डंका तो बजता ही है, यही वजह है कि उनकी कमाई सबसे ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्में ऐसा कारनामा करें। ऐसे में 300 मिलियन की कमाई के साथ ‘दंगल’ पूरी दुनिया में ऐसी 5वीं गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म बन गई है, जिसने ये आंकड़ा छूआ हो। इससे पहले चीन की 2, फ्रांस की 1 और जापान की 1 फिल्म ही ऐसा कारनामा दिखा पाई हैं। ऐसे में अब भारत की तरफ से दंगल भी इस क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म बन गई है।
इन गैर-अंग्रेजी भाषा की 5 फिल्मों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड-
द मरमेड (चीन) 553 मिलियन
द इनटचेबलस (फ्रांस) 427 मिलियन
मॉन्स्टर हंट (चीन) 386 मिलियन
योर नेम (जापान) 354 मिलियन
दंगल (इंडिया) 301 मिलियन