Advertisement

मेरा स्टाइल बोरिंग है

बाजीराव मस्तानी फिल्म का इंतजार इतनी बेसब्री से है कि इस फिल्म के बारे में कोई भी खबर आए लोग उत्सुकता से पढ़ते हैं। अब दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार के कपड़े पहने तो यह भी खबर बन गई।
मेरा स्टाइल बोरिंग है

एक फैशन शो में दीपिका मैडम अपने फिल्मी किरदार में नमूदार हुईं। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिक ने मस्तानी की भूमिका अदा की है। उन्हें यह मस्त लुक प्रसिद्ध फैशन डिजायनर अंजू मोदी ने दिया है।

दीपिका ने कहा, यह तो कअच्छा है कि मुझ पर क्या अच्छा लगेगा यह कोई और तय करता है, वरना मेरे पास तो कोई स्टाइल ही नहीं है। घेरदार घाघरे, लंबे कुर्ते और भारी काम वाले दुपट्टे के बीच दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad