फिल्म जगत के तमाम सितारे ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ें हुए हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा बॉलीवुड के 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का। वे अभी तक ट्विटर पर सक्रिय नहीं थे, लेकिन 17 अगस्त को उन्होंने ट्विटर पर एंट्री ली। इस पर उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल समेत कई लोगों ने उनका ट्विटर पर स्वागत किया।
धर्मेंद्र ने टि्वटर पर फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट की दो तस्वीरें साझा की हैं। धर्मेंद्र ने इन्हें साझा करते हुए लिखा है, 'आप सभी के प्यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से तस्वीरें साझा कर रहा हूं।'
Your love has encouraged me to come more close to you ... so here is me from the sets of YPD Phir se... #newbeginnings #shootmode #hyderabad pic.twitter.com/nWGP1dJW0w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) 17 August 2017
धर्मेंद्र को फिलहाल 6000 से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं, जिसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अभी तक वह खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं।
वहीं सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री पर लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए। स्वागत है पापा।' तो वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए, स्वागत है पापा।'
Me and Bob eventually succeeded in getting dad here.. Welcome Dad!! https://t.co/v42oZb42ij
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) 17 August 2017
My hero is finally here ... Welcome Papa!! https://t.co/1myhLerChH
— Bobby Deol (@thedeol) 17 August 2017
सिर्फ उनके बेटों ने ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन ने भी धर्मेंद्र का ट्विटर पर स्वागत किया है। जूनियर बच्चन ने लिखा, 'दोस्तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्वागत करें।'
Guys, please give a very warm welcome to the one and only Dharam ji @aapkadharam to twitter.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) 18 August 2017
अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, 'असली ही मैन का स्वागत है। सिल्वर स्क्रीन के सबसे हैंडसम एक्टर धरम जी, आपको प्यार।'
Huge welcome to the original HE MAN. The Handsomest actor to grace Indian silver screen. Dharamji @aapkadharam .. love you sir https://t.co/u0nEvsFTK8
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) 18 August 2017
बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है। धर्मेंद्र का पोता और सनी देओल का बेटा करण देओल भी जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं।