Advertisement

मां बनी एक्ट्रेस दिया मिर्जा, बेटे को दिया जन्म; इंफेक्शन के कारण समय से पहले हुई डिलीवरी

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी देते हुए बताया है कि उन्होने एक बेटे को जन्म दिया है।...
मां बनी एक्ट्रेस दिया मिर्जा, बेटे को दिया जन्म; इंफेक्शन के कारण समय से पहले हुई डिलीवरी

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी देते हुए बताया है कि उन्होने एक बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। दिया और उनके पति वैभव रेखी ने बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट में कहा कि प्रेग्नेंसी के वक्त उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था और जिंदगी लेने जैसे हालात थे। ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही बर्थ हो गया था। फिलहाल उसकी आईसीयू में देखरेख हो रही है।

एक्ट्रेस ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि बेटे के दादा-दादी और बहन समायरा उसे खिलाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, इसी साल 15 फरवरी को दिया मिर्जा की शादी व्यापारी वैभव रेखी से हुई थी। शादी के कुछ दिन पहले ही दोनों ने इस रिश्ते के बारे में खुलासा किया था जिससे उनके फैंस हैरान हो रह गए थे। उसके बाद अप्रैल में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी।

अभिनेत्री दीया मिर्जा की वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी हुई थी। उनकी पहली शादि 2014 में साहिल सांघा के साथ हुई थी और 2019 में दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद दिया ने वैभव से 2021 में पवित्र बंधन में बंध गए। अव्यान आजाद दिया का पहला बच्चा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad