ज्यादा वक्त नहीं बीता जब टाइगर श्रॉफ ने एक म्यूजक एलबम जिंदगी आ रहा हूं चल वहां जाते हैं में काम किया था। इसके बाद रितिक रोशन और सोनम कपूर भी धीरे-धीरे से नाम के एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। नई जोड़ी में इमरान हाशमी हैं।
इमरान हाशमी भी जल्द ही भूषण कुमार के नए म्यूजिक वीडियो मैं रहूं या न रहूं में दिखाई देने वाले हैं। उनके साथ जन्नत 2 में काम कर चुकीं ईशा गुप्ता होंगी।
इस वीडियो के लिए गाना गाने वाले अमाल मलिक ने ही इसे संगीतबद्ध भी किया है। इससे पहले अमाल मलिक फिल्म खूबसूरत में भी एक गीत गा चुके हैं। इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है।