Advertisement

दादरी मुद्दे पर फरहान के बोल

जावेद अख्तर की तरह उनके बेटे फरहान अख्तर भी सामाजिक और राजनैतिक मसलों पर अपनी अलग राय रखते हैं। फरहान ने अपने फेसबुक पेज पर दादरी में हुए हत्याकांड पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
दादरी मुद्दे पर फरहान के बोल

पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के दादरी के बिसेहाड़ा गांव में गौमांस खाने की अफवाह को लेकर हुई हत्या पर अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे आपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं और खुद कुछ नहीं सोच पाते हैं। वे जिंदगी में कुछ करना नहीं चाहते इसलिए ऐसी हरकतें करते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि ऐसे लोगों को तुरंत सजा मिलना चाहिए ताकि भारतीय न्याय व्यवस्था में भरोसा कायम रहे।

इस पोस्ट के बाद उनकी वॉल पर किसी ने लिखा कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक बच्ची को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने बुर्का नहीं पहना था। इस पर पाकिस्तानी फरहान क्या कहना चाहें।

फरहान ने सिर्फ इतना कहा, उसे जेल में होना चाहिए। हो सकता है वह अभी जेल में हो भी। बरहाल आपको सबुद्धि मिले।  

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad