अण्णा हजारे के जीवन पर बन रही फिल्म में तनीशा मुखर्जी पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अन्ना अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। हजारे ने पोस्टर जारी करते हुए कहा, 25 वर्ष की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया। आज मेरी उम्र 79 वर्ष है, लेकिन मेरा दृढ़ संकल्प पहले जैसा ही है। कुछ भी असंभव नहीं है।
उन्होंने कहा, इस समाज और देश के लिए किसी न किसी को अपने जीवन का बलिदान देना होता है। मैंने शादी नहीं करने और समाज की सेवा करने का निर्णय किया। जो लोग मेरे साथ हैं वही मेरा परिवार है।
हजारे ने कहा कि इस फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अलावा उनके बचपन की कई घटनाएं हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते। इस फिल्म में गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना और किशोर कदम भी भूमिका निभा रहे हैं।