Advertisement

आरुषि हत्याकांड पर फिल्म न्योडा

सनसनीखेज और चर्चित आरूषि तलवार हत्या मामले पर आधारित फिल्म न्योडा में एक से एक कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में कोंकणा और सोहम शाह आरूषि के अभिभावकों की भूमिका अदा करेंगे वहीं तब्बू आरूषि की चाची की भूमिका में होगी। इरफान खान मामले के जांच अधिकारी के किरदार में दिखेंगे।
आरुषि हत्याकांड पर फिल्म न्योडा

ब्योमकेश बख्शी पर एक बांग्ला थ्रिलर फिल्म सजारूर कांटा के सेट पर कोंकणा ने कहा, मैंने मेघना गुलजार के साथ न्योडा में काम किया और मुझे वह किरदार काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प लगा। मैंने इरफान खान के साथ काम किया। कोंकणा के अनुसार मेघना ने बड़ी संवेदनशीलता के साथ कहानी को पेश किया है।

विशाल भारद्वाज ने न्योडा के लिए पटकथा लिखी है। हालांकि, किसी अदाकार या निर्देशक ने कहानी के बारे में जिक्र नहीं किया। माना जा रहा है कि इसमें 14 वर्षीय लड़की के रिश्तेदारों की कहानी होगी जो 16 मई 2008 को अपने कमरे में मृत पाई गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad