Advertisement

कट्टी-बट्टी - कट्टी ही रहेगी दर्शकों से

बॉलीवुड में पहली नजर के प्यार पर बनी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। मैडी यानी माधव काबरा (इमरान खान) को पायल (कंगना रणौत) से पहली नजर का प्यार है। बिलकुल इंस्टेंट। मैगी वाला। यहां देखा, वहां प्यार। दिवाने माधव को यह भी मंजूर है कि पायल टाइमपास प्यार करेगी। ठीक है भई। नया जमाना है तो चल जाएगा।
कट्टी-बट्टी - कट्टी ही रहेगी दर्शकों से

लिव-इन-रिलेशनशिप, कुची-कुची सा प्यार और झगड़ा, अलगाव और हीरोइन ये जा वो जा। इंटरवल के पहले तक मैडी ‘बेचारा’ है पायल ‘दुष्ट।’ पर ये क्या इंटरवल हुआ और बाजी पलट गई। अब पायल ‘बेचारी’ हो गई है। कहने का मतलब यह कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पास लगता है बहुत ज्यादा पैसा आ गया है जो किसी भी फिल्म के निर्माता बन जाते हैं। और निर्देशक निखिल आडवाणी को लगा होगा कि थोड़ा सा टुकड़ा, सैफ अली खान और प्रिटी जिंटा की फिल्म सलाम नमस्ते, थोड़ा सा कल हो न हो से मिल कर कुछ अच्छा बना ही लेंगे। 

इमरान की कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं। यह फिल्म उनके लिए जरूरी थी। कंगना का जादू भी इस फिल्म में काम नहीं आ पाएगा। संगीत जैसा भी इस फिल्म में कुछ नहीं है। नई उम्र के बच्चों को भी शायद ही यह पसंद आए। इतनी भागमभाग और कहीं से भी शुरू हो कर कहीं भी चल देने वाली इस फिल्म को देखना समय और पैसा दोनों बर्बाद करना है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad