अनिल कपूर के सुपुत्र हर्षवर्धन इस फिल्म में लीड रोल में हैं। उनके साथ मॉडल से अभिनेत्री बनी सियामी खेर हैं। हर्षवर्धन की बड़ी बहन सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया भी बुरी तरह पिटी थी इसलिए हर्षवर्धन को मायूस होने की जरूरत नहीं है। उन्हें और अच्छी फिल्में मिलेंगी जिसमें उनका सही इस्तेमाल होगा।
पंजाब की लोककथा मिर्जा साहेबा से प्रेरित इस फिल्म में राकेश मेहरा ने उस खूबसूरत कहानी का रंग भी फीका कर दिया है। फिल्म में ओमप्रकाश मेहरा ने सिर्फ और सिर्फ विजुअल पर ध्यान दिया है और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है। सिर्फ सीन देख कर किसी फिल्म को हिट या देखने लायक नहीं बनाया जा सकता।