चंद्र प्रकाश दिवेदी और सनी देओल के खिलाफ 'सर्वजन जागृति संस्था' के सदस्यों ने रविवार को वाराणसी के भेलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और ऐसी फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहिए।
हाल ही में सनी देओल की काफी समय से चर्चा में रही फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर लीक होने पर काफी विवाद हुआ था। इसमें सभी कलाकार गाली देते नजर आ रहे थे और यहां तक कि शंकर भगवान को भी ऐसा करते दिखाया गया था। यह पूरी फिल्म धार्मिक नगरी वाराणसी में पर्यटन के बाजारीकरण को लेकर है।
हालांकि फिल्म निर्देशक चंद्र प्रकाश दि्वेदी ने कहा था यह ट्रेलर फर्जी है। उनकी यह फिल्म कई सालों से चर्चा में है, मगर अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कब रिलीज होगी। अब तो इतना विवाद हो चुका है, ऐसे में इस फिल्म का क्या होगा, इसको लेकर भी संशय ही बना हुआ है।