फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुपम खेर ने सोमवार को पुणे स्थित कैंपस का सरप्राइज विजिट किया और अपना कार्यभार संभाल लिया। कैंपस में अपनी कार से पहुंचे खेर सीधे हॉस्टल के डाइनिंग रूम में पहुंचे और स्टूडेंट्स के साथ खाना खाया।
एफटीआईआई चेयरमैन ने कैंपस में जाकर छात्रों से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत भी की। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आज छात्रों के साथ पहली एक्टिंग क्लास भी ली। इस दौरान उनके साथ छात्रों का रवैय्या बेहद सकारात्मक रहा।
Pune: Anupam Kher interacted with students at Film & Television Institute of India. He took over as chairman of the institute earlier today. pic.twitter.com/q1WEKow2lG
— ANI (@ANI) October 16, 2017
Spoke to students & discussed various issues with them. Also conducted first acting class with the students today: FTII Chairman Anupam Kher pic.twitter.com/rqXD1VNW5E
— ANI (@ANI) October 16, 2017
बता दें कि बॉलावुड एक्टर अनुपम खेर ने एफटीआईआई जाने से पहले किसी को नहीं बताया था। हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव किया और बताया कि वह उस संस्थान में जा रहा हैं, जहां उन्होंने 1978 में पढ़ाई की थी, जोकि मेरे लिए एक्टर बनने की नींव थी।
Back to the future.:) https://t.co/LEDkIBUKLL
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 16, 2017
छात्रों ने खेर को लिखा था ओपन लेटर
अनुपम खेर के एफटीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने के बाद एफटीआईआई के छात्रों ने उन्हें एक ओपन लेटर लिखकर कई मुद्दों को उठाया था। इस ओपन लेटर में एफटीआईआई की समस्याओं को लेकर 13 बिंदुओं पर ध्यान दिलाया गया था। इस लेटर पर अनुपम खेर ने कहा था कि वो एफटीआईआई का कार्यभार संभालने के बाद ही कोई योजना बनाएंगे।