शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ की दिल्ली में शूटिंग कर रहे वरुण धवन को भी दिल्ली का मौसम डरा रहा है। दिल्ली की चिंता में वरुण ने मास्क और सनग्लासेस पहन कर सेल्फी खींच कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
पिछले दो दिनों से दिल्ली अपनी वार्षिक समस्या ‘स्मॉग’ से जूझ रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हालत इतनी खराब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसे मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘‘मैंने यह सेल्फी खींची है यह बताने के लिए कि स्मॉग दरअसल कैसा दिखता है। मैं किसी को ज्ञान देना नहीं चाहता क्योंकि मैं इस हालत के लिए देश के अन्य नागरिकों की तरह खुद को भी दोषी मानता हूं। लेकिन अब एक दूसरे या सरकार को दोष देने के बजाय यह समय है कि हम हरियाली को अपनाएं।’’