Advertisement

'मैं ऋत्विक घटक का प्रशंसक हूं'

कल अनूप सिंह निर्देशित फिल्म किस्सा रीलीज हो रही हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि वह ऋत्विक घटक से काफ़ी प्रभावित हैं। भले ही यह फिल्म बड़े बजट की न हो लेकिन इसमें अच्छे कलाकार काम कर रहे हैं।
'मैं ऋत्विक घटक का प्रशंसक हूं'

किस्सा सन 1947 के विभाजन पर बनी है। यह विभाजन की त्रासदी के अलावा एक मानवीय कहानी भी है। 

किस्साा में इरफान खान ने बहुत खूबसूरती से चार बेटियों के पिता का रोल निभाया है।

किस्सा के निर्देशक अनूप सिंह ने कहा, ‘मैं ऋत्विक घटक का प्रशंसक हूं'। चाहता हूं किसी दिन उनकी तरह कुछ कर पाऊं।’

अब देखना यह है कि इसे दर्शक कितना पसंद करते हैं। 

किस्सा का प्रोडक्शन एक भारतीय और जर्मन कंपनी ने मिलकर किया है। 

इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad