सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव सुनील अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्याम बेनेगल सहित कुछ फिल्म निर्माताओं के साथ मंत्रालय की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
अरोड़ा ने कहा, तीन घंटे तक हुई बातचीत के बाद हमने यह फैसला किया कि हम अपने देश में एक फिल्म फेलिसिटेशन ऑफिस खोलेंगे जो दिल्ली में एनएफडीसी में होगा और सरकार द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी।
उन्होंने बताया, इस ऑफिस का विचार लोगों को एक साथ लाने का है। श्याम बेनेगल ने बैठक में कहा कि यदि फिल्म निर्माता किसी स्मारक को जाने अनजाने नुकसान पहुंचा रहे हैं या पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं या कोई ऐसी फिल्म है जिसका राष्ट्रीय सुरक्षा या अखंडता पर प्रभाव पड़ सकता है। इन चीजों को छोड़कर हम कलाकार हैं, हमें अकेला छोड़ दें और हमें अपना काम करने दें। फिल्म फेलिसिटेशन ऑफिस यही काम करेगा।