स्टारडम हासिल कर चुके इरफान खान को भी लगता है कि हर अभिनेता के मन में असुरक्षा की भावना रहती है। यही असुरक्षा की भावना एक अभिनेता को आगे बढ़ाती है। इरफान हिंदी सिनेमा के साथ साथ हॉलीवुड की दुनिया में भी काम कर नाम बना चुके हैं।
आने वाली फिल्म जज्बा के लिए एक इंटरव्यू में इरफान ने एक कहा, हर सुपरस्टार के मन में थोड़ी असुरक्षा होती ही है। अगर एक निर्देशक की फिल्म हिट हो जाती है तो स्टार उसके साथ काम करना चाहता है। वह सोचता है कि निर्देशक ने दूसरे के साथ हिट दी है तो मैं भी उसके साथ काम करूं।
यही कारण है कि एक सुपरस्टार नए विषय चुनने की तलाश में रहता है। असुरक्षा हर जगह है। लेकिन अगर आप हमेशा असुरक्षा के दबाव में रहते हैं और यह आपके काम को प्रभावित करती है तब यह एक बड़ी समस्या है।