Advertisement

टी सीरीज के मंच पर गायक जुबिन नौटियाल का नया गीत "मीठी मीठी" हुआ रिलीज

हिन्दी सिनेमा के सफल गायक जुबिन नौटियाल का नया गीत रिलीज हो गया है। गीत को टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब...
टी सीरीज के मंच पर गायक जुबिन नौटियाल का नया गीत

हिन्दी सिनेमा के सफल गायक जुबिन नौटियाल का नया गीत रिलीज हो गया है। गीत को टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गीत का टाइटल "मीठी मीठी" है। गीत के बोल लिखे हैं रश्मि - विराग ने और संगीत दिया है पायल देव ने। गीत को गाया है जुबिन नौटियाल और पायल देव ने। गीत के म्यूजिक वीडियो में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव नजर आए हैं। गीत को विजय सिंह ने डायरेक्ट किया है। 

 

 

गीत का यूटयूब लिंक : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/CFXSGDyi3Aw" title="Jubin Nautiyal, Payal Dev: Meethi Meethi | Rashmi Virag | Shanvi Srivastava | Vijay Singh| Bhushan K" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

 

उत्तराखंड के रहने वाले गायक जुबिन नौटियाल आज हिंदी फिल्म संगीत में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने मेहनत और जुनून से इस मुकाम को हासिल किया है। देहरादून निवासी जुबिन नौटियाल ने बनारस से संगीत की तालीम हासिल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्तराखंड और दक्षिण भारत में रहकर भी गायन विधा सीखी है। जुबिन नौटियाल को देशभक्ति फिल्म "शेरशाह" के गीत "राता लंबियां" को खूब पसंद किया गया।उन्हें इस गीत के लिए आईफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फिल्मफेयर पुरस्कार 2022 नॉमिनेशन में भी जुबिन नौटियाल को गीत "राता लंबियां" के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक सूची में नॉमिनेट किया गया है।

गीत "मीठी मीठी" को टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है। गाने को रिलीज के एक घंटे के भीतर तीन लाख लोगों द्वारा देखा गया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad