Advertisement

जुड़वां 2 एक बडी जिम्मेदारी : वरूण धवन

जुड़वां 2 में नजर आने जा रहे अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि इस फिल्म में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह तापसी पन्नू एवं जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
जुड़वां 2 एक बडी जिम्मेदारी : वरूण धवन

वरूण, सलमान खान अभिनीत जुड़वां के सीक्वेल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण वरूण के पिता फिल्म निर्माता डेविड धवन करने जा रहे हैं जिन्होंने 1997 में हिट फिल्म का निर्माण किया था।

स्टार स्क्रीन अवार्ड समारोह के दौरान वरूण ने कल रात संवाददाताओं को बताया, मैं हमेशा से तापसी के साथ काम करना चाहता था। उन्होंने पिंक जैसी फिल्म में अच्छा काम किया है। मैंने पूर्व में जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम किया है और उसके साथ फिर से काम करने में मजा आएगा। मुझे लगता है कि जुड़वां 2 में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसी खबरें थी कि वरूण जोया अख्तर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसमें कोई सचाई नहीं है।

वरूण की अगली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया है। इसमें वह अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad