हिन्दी सिनेमा की फिल्मों पर अपनी विचित्र प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार कमाल राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है, उसके अनुसार कमाल राशिद खान ने साल 2020 में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी। इसी के परिणाम में कमाल राशिद खान की गिरफ़्तारी हुई है। मुंबई पुलिस काफी समय से कमाल राशिद खान का इंतजार कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि कमाल राशिद खान यात्रा के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहीं उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आज कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया। बोरीवली कोर्ट ने आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में कमाल राशिद खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।