Advertisement

कमाल राशिद खान मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, अदालत ने 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

हिन्दी सिनेमा की फिल्मों पर अपनी विचित्र प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल...
कमाल राशिद खान मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, अदालत ने 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

हिन्दी सिनेमा की फिल्मों पर अपनी विचित्र प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

पुलिस के अनुसार कमाल राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है, उसके अनुसार कमाल राशिद खान ने साल 2020 में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी। इसी के परिणाम में कमाल राशिद खान की गिरफ़्तारी हुई है। मुंबई पुलिस काफी समय से कमाल राशिद खान का इंतजार कर रही थी। 

पुलिस ने बताया कि कमाल राशिद खान यात्रा के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहीं उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आज कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया। बोरीवली कोर्ट ने आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में कमाल राशिद खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad