बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को आज मुंबई पुलिस के सामने देशद्रोह और अन्य आरोपों को लेकर दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपको अकेले ही खड़ा होना पड़ेगा।
सीआरपीएफ जवानों की ‘वाई प्लस’ श्रेणी सुरक्षा में कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ मुंबई के उपनगर स्थित बांद्रा पुलिस थाने पहुंची और करीब 2 घंटे थाने में रहीं। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरती बयानोंको लेकर जांच हो रही है। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर वे थाने पहुंची थीं।
बाद में कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने आरोप लगाए कि उनका मेंटली, इमोशनली और फ़िजिकली टॉर्चर किया जा रहा है। कंगना ने लिखा, 'मुझे देश से जवाब चाहिए, मैं आप लोगों के साथ खड़ी थी।अब आप लोगों को मेरा साथ देना होगा। जय हिंद। कंगना ने कहा, जब से मैंने देश हित में आवाज़ उठाई है, मुझे लगातार शोषित किया जा रहा है, मेरा घर तोड़ दिया गया, मुझ पर बेवजह कई केस किए गये. यहां तक कि हंसने पर भी मेरे खिलाफ केस किया गया है।