कॉमेडी के किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोमवार को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। कपिल ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी अपने फैन्स को दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों की ठीक कहैं। आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, लव यू ऑल'।
बता दें कि 2018 में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के बंधन में बंधे थे। 2019 में उन्होंने अपने पहली बेटी अनयरा को जन्म दिया था।
कपिल की इस खुशी में उनके बॉलीवुड के दोस्तों ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाइयां दी है। इसके साथ ही सभी बच्चे की पहली तस्वीरें और नाम जानने किए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।