Advertisement

हत्यारी करीना

इस साल से शुरू हुई अटकलों को विराम मिल गया है। अब यह तय हो गया है कि करीना कपूर राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म में काम करने को तैयार हैं। इसी साल की जनवरी में खबर आई थीं कि राजकुमार गुप्ता उन्हें अपनी नई फिल्म में लेना चाहते हैं, पर तारीख की समस्या के चलते कुछ भी तय नहीं था। अब इस महीने सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान के रीलिज होने के बाद वह इस फिल्म के लिए समय देंगी।
हत्यारी करीना

चमेली और तलाश जैसी फिल्मों में करीना पहले भी सेक्स वर्कर बन चुकी हैं। इस बार वह फिर सेक्स वर्कर बनेंगी। अंतर सिर्फ इतना है कि इस बार वह स्कीजोफ्रेनिया से ग्रस्त लड़की बनेंगी जो हत्याएं करेगी।

 

करीना का कहना है कि इस किरदार में उनके पास करने लायक बहुत कुछ होगा। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। राजकुमार गुप्ता इससे पहले आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर का निर्देशन कर चुके हैं। करीना के छुट्टियों से लौटते ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad