Advertisement

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' हुई रिलीज़, जानें फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' शुक्रवार को रिलीज हो गई। पहले यह फिल्म 10...
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' हुई रिलीज़, जानें फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' शुक्रवार को रिलीज हो गई। पहले यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के कारण फिल्म शहजादा की रिलीज एक सप्ताह बाद की तय कर दी गई थी। फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने भारत में पहले दिन तकरीबन 7 करोड़ का कारोबार किया है। 

रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सनोन नजर आईं हैं।इसके अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, सचिन खेडेकर, रॉनित रॉय फिल्म में सहायक भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं। यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनी फिल्म "अला वैकुंठपुरमल्लू" का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से बतौर निर्माता कार्तिक आर्यन अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad