बिग बी ने एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ नामक एक मोबाइल एप लॉन्च के दौरान कहा कि स्तन कैंसर हमारे समाज में एक संवेदनशील मुद्दा है। यह एप इस बीमारी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाता है।
अभिनेता ने कहा कि कई बार समाज में यह काफी संवेदनशील मुद्दा बन जाता है। यह एक ऐसा विषय बन सकता है जो कई बार महिलाओं के लिए शर्मिंदगी भरा हो सकता है। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि इस बीमारी को लेकर किसी को भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करना चाहिए। हम इंसान हैं। हम सभी बीमारियों को लेकर अतिसंवेदनशील हैं।
पोलियो और तपेदिक जैसे स्वास्थ्य अभियानों का हिस्सा रह चुके अमिताभ का मानना है कि इस तरह की एप बेहद अहम है क्योंकि किसी भी बीमारी से निपटने का सबसे अहम पहलू ज्ञान है।
गौरतलब है कि मोबाइल एप का निर्माण उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन ने किया है। भाषा