Advertisement

कोंकणा सेन ने पीएम मोदी से पूछा, ‘सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी क्यों?’

जीएसटी लागू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बीच अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने पीएम मोदी से पूछा है, “सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी क्यों?”
कोंकणा सेन ने पीएम मोदी से पूछा, ‘सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी क्यों?’

कोंकणा सेन ने सरकार के सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स लगाने के फैसले पर कहा, “अगर हमारे शरीर के किसी फंक्शन पर हमारा नियंत्रण नहीं है तो आखिर कैसे इससे जुड़ी चीजों को लग्जरी गूड्स की श्रेणी में डाल सकते हैं। इसे तो आप मर्जी से नहीं चुनते, फिर कैसे इसे लग्जरी गूड का सामान कहा जा सकता है।”

बता दें जीएसटी के तहत सैनिटरी नैपकिन  पर 12 प्रतिशत का जीएसटी तय किया गया है। अपनी नई फिल्म “लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का” के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने यह बात कही।

केंद्र सरकार के वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) को हरी झंडी मिलने के बाद इसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जीएसटी के तहत अलग-अलग वस्तुओं के लिए टैक्स स्लैब तय किए गए हैं। ये स्लैब 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दर के हैं। इसी बीच जीएसटी के लागू होने से पहले अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एक सवाल उठाया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad