Advertisement

कोरोना वायरस की चपेट में आए सिंगर कुमार सानू, अमेरिका के लिए होने वाले थे रवाना

लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पार्श्व गायक की टीम ने...
कोरोना वायरस की चपेट में आए सिंगर कुमार सानू, अमेरिका के लिए होने वाले थे रवाना

लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पार्श्व गायक की टीम ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की।

सानू की टीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से सानू दा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद।’’ सानू लॉस एंजिलिस में 20 अक्टूबर को अपना 63 वां जन्मदिन मनाने के लिए 14 अक्टूबर को अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी योजना अब निरस्त हो गई है।

किंग ऑफ मेलोडी के नाम से मशहूर गायक ने विभिन्न भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। सानू के बेटे जान, "बिग बॉस 14" के प्रतियोगियों में से एक हैं, जिसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं।

मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के 2,119 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या 2,36,721 पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 9,601 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad