शादी के 17 साल बाद खबर है कि बॉलीवुड की सबसे सफल आइटम गर्ल और खान सलमान खान के बड़े भाई अरबाज अलग हो जाएंगे। निर्माता-निर्देशक अरबाज और मलाइका को सबसे सफल बॉलीवुड कपल कहा जाता है।
इस खबर में इसलिए भी दम दिख रहा है क्योंकि मलाइका अलग रहने लगी हैं। बांद्रा का अपना घर छोड़कर वह खार वाले घर में रहने चली गई हैं। मलाइका-अरबाज का एक बेटा भी है जो 14 साल का है। हालांकि दोनों ने ही इस खबर पर कोई बयान जरी नहीं किया है।