Advertisement

24 जुलाई को प्रदर्शित होगी फिल्म 'मसान'

कान फिल्म महोत्सव में दो पुरस्कार जीतने के बाद निर्देशक नीरज घेवन की पहली फिल्म मसान 24 जुलाई को पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी।
24 जुलाई को प्रदर्शित होगी फिल्म 'मसान'

हाल ही में संपन्न हुए समारोह में रिचा चड्डा, विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी अभिनीत इस फिल्म को एफआईपीआरईएससीआई और प्रोमिसिंग फ्यूचर पुरस्कार से नवाजा गया है। नीरज ने एक बयान में कहा है कि वह अपने से ज्यादा भारत के लिए और अपनी टीम के लिए खुश हैं और यह उनके लिए दोहरी जीत जैसी है।

नीरज ने कहा कि कई सालों से अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, गुनीत मोंगरा और अब मनीष मूंदड़ा जैसे निर्देशकों ने हिन्दी फिल्म जगत की पारंपरिक अवधारणा के विपरीत जाकर, सीमित संसाधनों के साथ भारतीय सिनेमा को एक मंच देने की दिशा में बहुत काम किया है। इस फिल्म का निर्माण मनीष मूंदड़ा (दृश्यम फिल्मस), मैकस्सार प्रोडक्शन, सिख्या इंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म ने संयुक्त रूप से किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad