Advertisement

नाचेगा गाएगा जेम्स बॉन्ड

एक अदा के साथ अपनी पिस्टल दिखा कर ‘माय नेम इज बॉन्ड। जेम्स बॉन्ड’ कहने वाले जेम्स बॉन्ड के दिन शायद बदलने वाले हैं। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले निर्माता हैरी साल्ट्जमैन की बेटी मेरी साल्ट्जमैन ने बॉन्ड के स्टेज शो के अधिकार खरीद लिए हैं। खबर है कि मेरी जल्द ही जेम्स बॉन्ड के म्यूजिकल शो को ले कर आएंगी।
नाचेगा गाएगा जेम्स बॉन्ड

हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ है जैसे म्यूजिकल फिल्मों की अगर आप हंसी उड़ाते आए हैं और मारधाड़, एक्शन के लिए जेम्स बॉन्ड का रुख करते आए हैं तो यह खबर पढ़ कर आपको धक्का लग सकता है कि अब जेम्स बॉन्ड का भी म्यूजिकल वर्जन आएगा।

 

जेम्स बॉन्ड हो सकता है ऊंगलियों पर पिस्टल नचाने के बजाय खुद ही किसी धुन पर थिरकते नजर आएं। इस म्यूजिकल शो में जे हेनरी वीज के बोल और संगीत है। जबकि डेव क्लार्क ने इसकी कहानी लिखी है। इस म्यूजिकल वर्जन में एक मौलिक कहानी होगी। इसमें बॉन्ड के कई पुराने खलनायकों के अलावा नए खलनायक भी होंगे।

 

निर्माण एवं कलाकारों से जुड़ी जानकारी की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन यह शो वर्ष 2017 के अंत में या वर्ष 2018 की शुरूआत में लास वेगास में शुरू होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad