Advertisement

पाउलो कोएल्हो भी हुए शाहरूख के मुरीद

द अल्केमिस्ट के लिए पहचाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने साल 2010 में आई बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म माई नेम इज खान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘इस साल जो फिल्में मैंने देखी हैं उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है।’
पाउलो कोएल्हो भी हुए शाहरूख के मुरीद

प्रसिद्ध उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो के एक ट्वीट से शाहरूख खान की टोपी में एक सितारा और जड़ गया। अभी पिछले साल ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान दिए गए एक भाषण में शाहरूख की फिल्म दिलवाले दुलहनिया का संवाद बोला था। इस बार पाउलो कोएल्हो ने कहा कि उन्हें शाहरूख की माई नेम इज खान बहुत पसंद आई।

 

कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें माई नेम इज खान सर्वश्रेष्ठ है। माई नेम इज खान के लिए शाहरख और करण जौहर को बधाई। मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें। मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा।’

 

जवाब में शाहरूख खान ने ट्वीट किया,  ‘आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करूंगा। हम खुशनसीब हैं। शुक्रिया।’ करण जौहर ने भी पाउलो कोएल्हो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad