Advertisement

नेवले को फिर चाहिए ‘नागिन’

टेलीविजन धारावाहिक नागिन की सफलता से उत्साहित इस धारावाहिक में काम कर रहे अजुर्न बिजलानी चाहते हैं कि इसका दूसरा संस्करण भी बने। अर्जुन इसमें नेवले का रोल कर रहे हैं।
नेवले को फिर चाहिए ‘नागिन’

बालाजी टेलीविजन का लोकप्रिय धारावाहिक नागिन खत्म होने वाला है। सुपर नैचुरल शक्तियों से लैस इस कार्यक्रम को जबर्दस्त टीआरपी मिली है। इस कार्यक्रम के खत्म होने पर अर्जुन काफी दुखी हैं।

अर्जुन ने कहा, इसका दूसरा संस्करण जरूर बनना चाहिए। पता नहीं ऐसा होगा या नहीं पर मेरी इच्छा यही है कि या तो इसे बढ़ाया जाए या दूसरा संस्करण भी बनाया जाए। हालांकि इस धारावाहिक पर कई लोगों ने आपत्ति की थी लेकिन अर्जुन को लगता है कि प्रशंसक इसे आगे देखना चाहते हैं। चाहे जो हो लेकिन यह तो तय है कि एकता कपूर हमेशा टेलीविजन पर ट्रेंड सेटर रही हैं और नागिन को भी उन्होंने सफलता के मुकाम पर पहुंचाया। पहले माना जा रहा था कि नए जमाने में ऐसी भूत कथा शायद ही चल पाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad