Advertisement

कला को धर्म से बड़ा मानते हैं नवाजुद्दीन

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया रहै कि उनके लिए कला धर्म से पहले आती है।
कला को धर्म से बड़ा मानते हैं नवाजुद्दीन

अपने ट्विटर प्रोफाइल पर साझा किए गए सिक्सटीन प्वांइट सिक्स सिक्स नामक 55-सेकंड के इस वीडियो में कोई संवाद नहीं है और 42 वर्षीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रों के जरिये पूरे संदेश को प्रस्तुत किया है। इस अभिनेता ने यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब देश में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं।

इस वीडियो क्लिप में, सिद्दीकी पत्रों के माध्यम से कहते हैं कि जब उन्हें अपनी डीएनए जांच का परिणाम मिला तो उसमें उन्होंने पाया कि वह 16.66-16.66 प्रतिशत हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बुद्ध और दुनिया के हरेक महत्वपूर्ण धर्मों के हैं, लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो उन्होंने अपने आप को 100 प्रतिशत कलाकार पाया।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad